indo-pak-E-War-on-Facebook
भारत - पाकिस्तान के बीच प्रथम इ-युद्ध का हंसमुखी प्रसारण !
प्रथम भारत-पाक ऑनलाइन युद्ध का आँखों देखा हाल-
फेसबुकी वीरों ने पाकिस्तान पर ऑनलाइन चढ़ाई कर करांची एवम् लाहौर को धूल में मिला दिया। इस प्रथम भारत-पाक ई-युद्ध में माँ, बहन की गालियों जैसे परम्परागत अस्त्रो के साथ ही "फोटोशॉपड़् तस्वीर" नामक अत्याधुनिक हथियार का भी प्रयोग किया गया। जिओ की फ्री सिम ने इस युद्ध में सैनिको को डाटा की कमी न होने देकर राष्ट्रहित में योगदान दिया। इस प्रकार परम्परा एवम् आधुनिकता के सुन्दर समन्वय से भारतीय सोशल मीडिया योद्धाओं ने शत्रु को पराजित किया। ज्ञातव्य है कि इस युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में देशद्रोहियों की पहचान की गयी।इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक इन देशद्रोहियो के खिलाफ हमारे ई-सैनिको का गाली गलौज अभियान जारी था।
इस प्रथम ई-युद्ध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी सोशल मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति, भू-राजनैतिक परिपेक्ष्य, युद्ध का लागत-लाभ विश्लेषण इत्यादि फालतू की जटिल बातों और इनको समझने वाले लोगों,दोनो से ही दूर रखकर फेसबुकी वीरों की गाली दागने की एकाग्रता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस ऑनलाइन युद्ध में कर्नल(जो कम से कम 100 लोगों को टैग कर सके और उनमे से 40 उसे लाइक भी करें) की हैसियत से लड़ने वाले एक फेसबुकी योद्धा ने किराने की दुकान पर लाल मिर्ची तौलते हुए बताया कि समाचार चैनलो के भयानक पार्श्व संगीत एवम् पकिस्तान के नक़्शे पर फूटते बम के ग्राफिक्स से उन्हें भी नई गलियां ईज़ाद करने की प्रेरणा मिली। एक अन्य फेसबुकिये वीर ने जो कि नवरात्री के पण्डाल के लिए धरती हिला देने वाले डीजे की खोज में थे, बताया कि उन्होंने इस युद्ध में हिस्सा लेने का फैसला नवाज शरीफ की बेटी " मरियम " की तसवीर देखने के बाद लिया था। लाहौर पर सबसे पहले ई-चढ़ाई करने वाले एक अन्य फेसबूकिये देशभक्त ने 10 रुपये वाले गुटके को देशहित में थूकते हुए जानकारी दी कि दशहरा से दीवाली के मध्य केवल झालरों और पटाखों पर टिकी अर्थव्यवस्था वाले चीन पर भी आर्थिक हमला किया जायेगा, वे अधिक जानकारी दे पाते इसके पहले ही उनके नए नवेले ई -फ़ोन पर उनकी महिला मित्र का हाका नूडल्स खाने का निमंत्रण आने से हमारी बातचीत वही समाप्त हो गयी। चीन के साथ होने वाले आर्थिक युद्ध के समाचार हेतु सिर्फ दशहरे तक प्रतीक्षा करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें