फेसबुक V/s व्हाट्सएप
मेरी कहानी नहीं है ?
फेसबुक और व्हाट्सऐप पर बातचीत का फर्क :-
एक फेसबुकिये का पूरा परिवार फेसबुक पर और व्हाट्सऐप पर हमेशा अलर्ट रहता था !
पत्नी ने अपने ग्रुप में पोस्ट डाली , प्रिये कब आओगे ? रसमलाई खाने का मन हो रहा है ?
ग्रुप के सदस्यों ने तड़ाक - फड़ाक से अपनी भाभी जी को रसमलाई के ताजे ताजे फोटो कमेंट्स भेज दिए , हज़ारों लाइक आ गए !
साली साहिबा ने भी कमेंट्स जड़ दिया , " जीजू , आधी रसमलाई इधर भी ??
हँसमुखी पति ने भी जवाब दिया :- सबको यह बताने के लिए तहे दिल से आभारी हूँ कि " मैं तुम्हें दाल रोटी ही नहीं , रसमलाई भी खिलाता हूँ , जुम्मन हलवाई से पैक करवा ली हैं , बस अभी टपक रहा हूँ !
व्हाट्सऐप पर भी यही मेसेज पत्नी जी ने चिपका दिया था !
प्रिये कब आओगे ? रसमलाई खाने का मन हो रहा है ?
पति ने उस मेसेज का व्हाट्सऐप पर रिप्लाई दिया !
पति :- कुछ काम धाम है कि नहीं , भुक्कड़ कहीं की ! अभी , बिहार में लालू जी ने राबड़ी खाई नहीं और तुम्हें रसमलाई की पड़ी है ! दीवाली का बना और पड़ोसियों के घर से आया हुआ ,जो दिन भर ठूंसती रहती हो ख़तम हो गया क्या ?
पत्नी :- रुकिए , यही कॉपी पेस्ट कर रही हूँ फेसबुक पर ??
पति ( फोन लगाकर ) :- अरे , पगली क्या अब मैं मजाक भी नहीं कर सकता , रस्ते में हूँ , रसमलाई का रस टपक रहा है , भले ही मुझे मत देना पर फेसबुक पर कुछ न लिखना ?
http://narendradubeyhansmukhi.blogspot.in/
https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें