हंसमुखी सर्वे
पति :- तुमने आज हंसमुखी चैनल का सर्वे देखा ?
पत्नी :- मालूम है , पेड न्यूज़ , पुरुषों की तारीफ होगी और क्या ?
पति :- अरे नहीं ! ताजे आंकड़ों से पता चला है कि पतियों की फेसबुक और व्हाट्सएप की लत की वजह से 33 % महिलाएं, पागलपन से बचने के लिए दवाएं लेने लगी हैं ?
पत्नि :- "तो इसमें विशेष बात क्या है ? अच्छा तो है , नहीं तो पागल हो सकती हैं ?
पति :- " यह तो बहुत ही डरावना सर्वे है "
पत्नि : "क्यों जी ? कैसे ?"
पति :- "इसका मतलब यह हुआ कि 67% महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं । वैसे तुमने अपनी दवाई खाई कि नहीं ?
पत्नी :- ????????????????????
मोरल :- मोरल वोरल कुछ नहीं , अगर किसी को सुनाना हो तो पहले खाना खा लेना !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें