रासायनिक पति
हसबैंड , कृपया , बुरा न माने , कल वाइफ की केमिस्ट्री लिखी थी !
If New Metal "Husband " is added to Chemistry : -
यदि पति के नाम का नया अवयव केमिस्ट्री में आये तब :-
Name: HUSBAND , पति
Symbol: HB , पत
Atomic Weight: Heavy when first found... tends to get lighter over the years with time.
तत्व भार :- पहले वजन में हट्टे तगड़े , लेकिर धीरे धीरे कई सालों में मरियल से हो जाते हैं !
Physical Properties :
भौतिक गुण :-
- Boils at rare
- कभी कभी गरम भी हो जाते हैं !
- Can freeze at every time
- कभी भी , कहीं भी ठंडा कर सकते हैं !
- Melts if treated with love & care
- प्यार से बहला फुसला कर पिघल जाते हैं !
- Very lighter if Mishandled
- ढंग से हेंडल न करने पर भी सामान्य रहते हैं !
Chemical Properties :
- रासायनिक गुण :-
- Wife Reactive
- पत्नी से पूछकर प्रतिक्रिया देते हैं !
- Highly stable
- अड़ियल होते हैं , जब तक पत्नी द्वारा बाह्य बल , जैसे बेलन इत्यादि का प्रयोग न किया जाए !
- Possess poor affinity towards Gold, Silver, Diamond, Platinum, Credit cards,Debit cards & Cheque books
- ये सोना , चांदी , हीरे - मोती , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और चेक बुक के प्रति रत्ती भर भी आकर्षित नहीं होते !
- Money making Agent
- पैसे कमाने के लिए बने होते हैं !
Occurrence :
उपलब्धता :-
- Mostly found in front of the facebook OR whatsaap
- अधिकतर फेसबुक और व्हाट्सऐप पर पाये जाते हैं !
- अंत में , पत्नियों से :- जैसे पति , "आप " चाहती हैं , वह प्रजाति अब विलुप्त होती जा रही है और इन पतियों की संख्या केवल उतनी ही बची है जितनी संसार में " डायनोसोर " की ? ??? अगर गलती से कोई मिल जाए तो बताइये , एडमिन बनाना है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें