पत्नी जी से झगड़े के फायदे
आज छोटी दीवाली है ,तुलसी विवाह की तैय्यारी चल रही है , इसलिए आपको पुरानी पोस्ट से पका रहा हूँ ?
पत्नी से झगड़ा करने के फायदे.... ???
1.नींद में कोई व्यवधान नहीं आता---( सुन रहे हो क्या, लाइट बंद करो, पंखा बंद करो, चद्दर इधर दो, इधर मुँह करो, टाइप कुछ भी बातें नहीं होतीं। )
2. पैसे की बचत---जब पत्नी से झगड़ा हुआ रहता है तब शापिंग के लिए पत्नी पैसे नहीं मांगती।
3.तनाव से मुक्ति---झगड़े के दैरान बात चीत बंद होती है , जिससे किच किच , पिट पिट कम होती है और आदमी तनाव से मुक्त रहता है।
4-आत्मनिर्भरता आती है---जो अपना काम आप कर सकते हैं वो इसलिए नहीं करते क्योंकि आपकी पत्नी कर देती है। झगड़े के बाद वो छोटे मोटे काम ( खुद ले कर पानी पीना, नहाने के बाद अपने कपड़े खुद निकालना, अपने लिए खुद चाय बनाना आदि अदि ) आदमी खुद करता है और आत्मनिर्भर हो जाता है।
5-काम में व्यवधान नहीं होता---झगड़े के दौरान काम के समय आपको पत्नी के गैरजरूरी कॉल ( जानू क्या कर रहे हो, मन नहीं लग रहा है, आज बहुत सर्दी है, आदि....) नहीं आते, जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते है।
6- घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति---( अधिकांश पतियों को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते है।) मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से मुक्त रह सकते है।
7- आप का मूल्य बढ़ता है---ये इंसान का मनोविज्ञान है कि जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है। झगड़े के दौरान पत्नी को आपके मूल्य का अहसास होता है। भले ही पति पकाऊ हो फिर भी मेरा पति मेरा देवता है , वाली फीलिंग आती है !
और भी फायदे हैं.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बड़ी जल्दी पड़ी है भाई आपको फायदे जानने की ?
इससे दुगुने नुकसान भी हैं । व्हाट्सऐप और फेसबुक सब बंद हो जायेगा । इसलिए अपनी सहनशक्ति को दुगना कीजिये । पत्नी से झगड़ा होने मत दीजिये ! हा हा हा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें