आमिर खान का रोना
जब से आमिर खान की बीवी ने कहा है , मुझे अखबार खोलते ही डर लगता है , घर में भी नक़ल शुरू हो गयी है ?
पत्नी जी :- मुझे भी अब फेसबुक खोलते ही डर लगने लगता है ?
हम :- क्यूँ ?
पत्नी :- खोलते ही आपका चेहरा हर ग्रुप में दिखता है !
हम :- लेकिन , डरती क्यूँ हो ? क्या मेरा चेहरा कान्क्रोच जैसा हो गया है ?
पत्नी :- कान्क्रोच से डर नहीं लगता है जी , पकने से लगता है ?
हम :- चलो फेसबुक छोड़ कर कहीं और चलते हैं ?
पत्नी :- रहने दो , कितने लोग कह चुके हैं छोड़ने की और तुम्हारे मुंह से सौंवी बार ..!
हम :- अबकी बार .......
पत्नी ( बात काटते हुए ) :- कुछ नहीं मिलेगा कहीं और जाके , यहीं फेसबुक पर सर जी - सर जी कह कर जो हंसमुखी मान मिल रहा है , काफी है ! पका लो अच्छे से , रोज रोज !
एक बार लगा कि पीठ थप थपा दूँ पत्नी जी की , फिर लगा कि कहीं " आप " असहिष्णुता न समझ बैठें !
आप सभी से क्षमा चाहता हूँ , ये पोस्ट शायद आपको पसंद न आये ?
https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें