पति पत्नी के दो हंसमुखी अंदाज़
अपने और पडौसी के घर की वार्ता :-
हंसमुखी अंदाज़ में ,
अपने घर की वार्ता :-
पति - आजकल तुम , न फेसबुक के लिए मना करती हो और न व्हाट्सएप के लिए , क्या बात है ?
पत्नी - यहाँ खुद समय नहीं निकाल पा रहा है , फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए , टोकने का टाइम किसको है ?
पडौसी के घर की वार्ता :-
पति-आजकल तुम , ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें ख़त्म समझूँ ?
पत्नी- नहीं दरअसल , LIC वाला कल ही सब फायदे समझा कर गया है !
पडौसी बेहोश है ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें