शादी वशीकरण मन्त्र ..
हास्य को सच न समझिएगा , "आपकी " मर्जी ??
कल रात 3 बजे अचानक नींद खुल गयी उसके बाद नींद
नही आ रही थी ,
तो टीवी देखने लगा .
इंग्लिश मूविज चैनलों पर देखी हुई पिक्चर आ रही थी .
जब हिंदी चैनल लगाये तो कई चैनलों पर
' शादी वशीकरण यंत्र ' का एड आ रहा था.
दिये हुए नंबर पर मैने मिस कॉल मारा.
कुछ ही सेकेन्ड बाद एक मोहतरमा ने कॉलबैक किया .
फ़िर हमारी बात- चीत कुछ ऐसी हुई.
मोहतरमा - नमस्कार सर , मै आपको ...
मैं - हाय हैल्लो छोडिये , ये बताइये आप कैसी हैं ?
मोहतरमा - सर वशीकरण जी की कृपा से मैं , बिल्कुल ठीक हूँ , हंसमुख हूँ .....
मैं - अच्छा ये बताइये, ये जो यंत्र है उसे मैं क्यों लूँ ?
मोहतरमा - सर इसको लेने से आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी ,
आपका व्यापार चल जाएगा और सबसे बढ़िया आपकी
मनचाही लड़की से शादी हो जायेगी, ....
मैं - रेलवे में शानदार नौकरी है मेरे पास ??
अच्छा क्या मेरी शादी मनचाही लड़की से हो जाएगी ये तुम्हारा " शादी वशीकरण यंत्र " पहनते ही ?
मोहतरमा - हाँ हाँ बिल्कुल क्यूँ नहीं , उसी दिन .....
मैं - मैडम आपकी आवाज बहुत सुरीली और अच्छी है ,
मैं आपसे शादी करना चाहता हुं ?? हा हा हा ???
मोहतरमा - ये कैसे हो सकता है सर ?
मैं - अभी तो आपने कहा ना , इस यंत्र को लेने से मनचाही लड़की से शादी हो जायेगी .
मोहतरमा - मैं , शादी- शुदा हूँ ???
मैं - ओह ! दिल टूट गया मेरा .
मोहतरमा - सर, आपको ये यंत्र लेना है ? कि नहीं ???
मैं - लेना तो है . अच्छा क्या इसे लेने के बाद मेरी शादी केटरीना से हो सकती है ?
मोहतरमा - क्या मजाक है ??? ये ??
मैँ - मजाक शुरू किसने किया था .
फ़िर फ़ोन कट गया...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें