निडर चूहा


इस पोस्ट का अमीर खान से भी कोई लेना देना नहीं है , न ही हंसमुखी चेनल से ?

चुहिया ( बड़े प्यार से ) :- सुनो जी , मुझसे इतना ही प्यार करते हो तो चूहेदानी से मक्खन का टुकड़ा ला दो न ?
चूहा - मैं नहीं जाता !
चुहिया  - क्यों ? डर गए ???
चूहा - नहीं , पगली बात वो नहीं है , जान चली जाये  तो जाए ,  कोई बात नहीं  पर ये मीडिया वाले और  फेसबुक वाले ,  अपनी " फन्दूक से बोली " चला  कर मार डालेंगे ,  मुझे  वो मंजूर नहीं !!
चुहिया :- कौन सी बात ?
चूहा :- यही कि , मैं भी अपनी बीवी के कहने पर शहीद हो गया  ? मजाक कर रहा था पगली ,   चल अब जल्दी से  रस्सी दे , काम होते ही खींच लेना , अभी मक्खन लाता हूँ !

मोरल :- मोरल वारल कुछ नहीं , इधर कुवां ,  उधर खाई , शुभरात्रि , हँसमुखी भाई !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट