पत्नी की रिंगटोन
पति पत्नी शाम को अपने - अपने मोबाइल से लिपटे थे , तभी पत्नीजी बोली काश ! मैं आपका मोबाइल होती ?
हमने हंसमुखी चुटकी काटी और बोले फिर तो तुम्हारी रिंग टोन कुछ यूँ होती :-
( तर्ज :- तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्हीं मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो...)
तुम्ही मेरे व्हाट्सऐप , तुम्हीं मेरी फेसबुक , तुम्हीं गूगल प्लस हो !
पत्नी जी पहले तो सेब की तरह गुलाबी हुईं फिर टमाटर की तरह लाल फिर मिर्च की तरह तीखी होकर बोली :- जब आपके मोबाइल में इन तीनों को ही ठूंसना था तो खाना पीना और बाकी चीजें भी मांग लिया करो इसी से ?
मोरल :- ( अपने मोबाइल से बेवजह छेड़ - छाड़ न करें , कभी भी हेंग हो सकता है )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें