प्रेमिका



प्रेमी प्रेमिका हंसमुखी पार्क में बैठकर बतिया रहे थे !
दोनों के प्यार के सफ़र की रेलगाड़ी " शादी " के स्टेशन तक पहुँच ही  रही थी , तभी प्रेमी ने प्रेमिका का " टेस्ट " लेने की सोची ?
प्रेमी : अगर मेरी सेक्शन ऑफिसर की नौकरी चली जाये तो क्या तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी ?
प्रेमिका : क्या ?  सच में तुम्हारी नौकरी  चली गयी है ?
प्रेमी : नहीं ,  मैं बस ऐसे ही पूछ रहा था !
प्रेमिका : तब ठीक है ,  तुमसे ही शादी करुँगी  ?




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट