पत्नियों के प्रकार !


पत्नियों के हंसमुखी प्रकार ??

आलसी बीवी:
आज सब्जी  बना दो , मुझे तुम्हारे हाथ  की पसंद है ?

धमकाने वाली बीवी:
कान खोलकर सुन लो, या तो इस घर में तुम्हारी माँ रहेगी या मेरी बहन  ?

इतिहास-पसंद बीवी:
सब जानती हूँ तुम्हारा खानदान कैसा है ?

भविष्य-वाचक बीवी:
अगले कई  जन्मों तक मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी , समझे ?

भ्रमित बीवी:
तुम केलेंडर  हो या पजामा ?

स्वार्थी बीवी:
ये साड़ी मेरी माँ ने मुझे पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए नहीं ?

शक्की बीवी:
मेरी कौन सी सौतन से फ़ोन पर बात कर रहे थे ?

अर्थशास्त्री बीवी :
कौन सा कुबेर का खजाना कमा लाते हो जो रोज़ दाल - पनीर खिलाऊँ ?

धार्मिक बीवी:
शुक्र करो भगवान का जो मेरे जैसी बीवी मिली ?

आम बीवी:
मेरे नसीब में तुम जैसे फटीचर फेसबुकिये  ही लिखे थे ?

एडमिन की बीवी :
खाना ठंडा हो रहा है , फेसबुक छोड़ रहे हो कि भैंस को खिला दूँ ?

फिल्म कलाकार की बीवी :
अगर लोगों को पता चला , तो गए काम से ?


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट