दीपावली


गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चीफ एडमिन की तरफ से कल शाम को ठीक 7 बजकर 8 मिनिट पर एडमिन के घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं, आप सब फैमीली के साथ आ सकते हैं. जिसमे आपको
दाल पकौड़े
पोहा -कचोरी
चना मसाला
कढाई पनीर
तन्दुरी पराठा
गोभी पराठा  
मलाई कोफ्ता
पनीर टिक्का
कोल्ड ड्रिंक
पिज्जा.
स्प्रिंग रोल
गुलाब जामुन
आईस क्रीम.....









से होने वाली
बिमारियों के बारे में
जानकारी दी जायेगी.....
         
शुक्रिया ।
 इसके साथ ही आपके दोनों हाथों में जो गिफ्ट होगा उसे उतारने के लिए सुंदर सी मैडम नियुक्त कर दी गयी हैं जो कि आपको "जुलाब का फूल " माफ़ कीजिये गलत टाइप हो गया "गुलाब का फूल" देंगी ।

हँसिये , हंसाइए और खुश                        रहिये  । हमें कौन सा आपका वोट चाहिए । हा हा हा ।
 " शुभ दीपावली "

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट