असहिष्णुता की खांसी
इस पोस्ट का आमिर खान से कोई लेना देना नहीं है , हंसमुखी चैनल के कमेंट्स बॉक्स को सांप्रदायिक न बनाइये , प्लीज प्लीज प्लीज ....जस्ट फॉर फन !
सर्दी में असहिष्णुता वाली खांसी होना कोई बड़ी बात नहीं है पर बीवी की खांसी यदि अपने गले से खांसोगे तो कौन " फिरकी " ले ले , कह नहीं सकते ?
अभी दो दिन पुरानी बात है हमारे दूर के निकट पड़ौसी , ( पड़ौसी के पड़ौसी ) खान साब को " असहिष्णुता " वाली खांसी हो गयी तो बीवी ने उन्हें मफलर बांधकर टमाटर लेने भेज दिया ?
जब वो लौटे तो थैले में तो टमाटर नहीं थे पर उनके गाल टमाटर से भी ज्यादा लाल हुए पड़े थे उनके गालों की लालिमा को निहारने , सभी पडौसी एकत्रित हुए । हम भी उनके पास पहुंचे और पूछा :- खान साब , तीसरी शादी का जुगाड़ करने गए थे क्या ? इस उम्र में क्या कांड कर आये जो किसी ने फ्री में मेकअप कर दिया , खान साब ने हमारी तरफ देखा और कराहती हुई आवाज में बोले " भैया कोनऊ कांड कर दिए होते तो शायद ये हाल नहीं होता , हम तो टमाटर वाले से टमाटर खरीदने ही वाले थे कि ससुरी " असहिष्णुता " वाली खांसी आ गयी बगल में खड़े हुए फेसबुक , ट्विटर और गूगल के सदस्यों ने हमें खांसते देख , आव देखा न ताव , दना दन चपेट लगाने लग गए वो तो मफलर ने बचा लिया नहीं तो जो गाल टमाटर जैसे हो रहे है वो बैंगन का भुर्ता बन गए होते " !
बीवी अन्दर से चिल्लाते हुए बोली " सोच लो , सहिष्णुता का मफलर न होता हमारे पास तो ???
सर्दी में असहिष्णुता वाली खांसी होना कोई बड़ी बात नहीं है पर बीवी की खांसी यदि अपने गले से खांसोगे तो कौन " फिरकी " ले ले , कह नहीं सकते ?
अभी दो दिन पुरानी बात है हमारे दूर के निकट पड़ौसी , ( पड़ौसी के पड़ौसी ) खान साब को " असहिष्णुता " वाली खांसी हो गयी तो बीवी ने उन्हें मफलर बांधकर टमाटर लेने भेज दिया ?
जब वो लौटे तो थैले में तो टमाटर नहीं थे पर उनके गाल टमाटर से भी ज्यादा लाल हुए पड़े थे उनके गालों की लालिमा को निहारने , सभी पडौसी एकत्रित हुए । हम भी उनके पास पहुंचे और पूछा :- खान साब , तीसरी शादी का जुगाड़ करने गए थे क्या ? इस उम्र में क्या कांड कर आये जो किसी ने फ्री में मेकअप कर दिया , खान साब ने हमारी तरफ देखा और कराहती हुई आवाज में बोले " भैया कोनऊ कांड कर दिए होते तो शायद ये हाल नहीं होता , हम तो टमाटर वाले से टमाटर खरीदने ही वाले थे कि ससुरी " असहिष्णुता " वाली खांसी आ गयी बगल में खड़े हुए फेसबुक , ट्विटर और गूगल के सदस्यों ने हमें खांसते देख , आव देखा न ताव , दना दन चपेट लगाने लग गए वो तो मफलर ने बचा लिया नहीं तो जो गाल टमाटर जैसे हो रहे है वो बैंगन का भुर्ता बन गए होते " !
बीवी अन्दर से चिल्लाते हुए बोली " सोच लो , सहिष्णुता का मफलर न होता हमारे पास तो ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें