पत्नी से क्यूँ करें प्यार ?
सभी पतियों को समर्पित .....
हँसमुखी सलाह :-
अपनी पत्नियों से क्यों प्यार करें ?
जब वो आपको सुबह - सुबह ,ठण्ड में बड़बड़ाते हुए उठाती हैं ,
दरअसल वो जानती हैं कि स्कूटर ठण्ड में ज्यादा किक खाकर स्टार्ट होता है .....
प्यार कीजिये ,
अगर वो आपके पहनावे में मीन मिक्स निकालती है .....
दरअसल वो आपको , अपने सपनो के राजकुमार के रूप में देखना चाहती हैं !
प्यार कीजिये ,
अगर वो कभी फेसबुक और व्हाट्सऐप में बैठी रहती है ,
दरअसल वो देखना चाहती है कि , आज भी आप के अंदर चाय नाश्ता बनाने का दम बाकी है कि नहीं ?
प्यार कीजिये उन्हें ,
अगर वो रात में घुर्राटे भरती है !
दरअसल वो सिद्ध करना चाहती हैं कि आपके घर की देखभाल कर - कर के वो कितनी थक चुकी हैं !
उन्हें तब भी प्यार दीजिये !
जब वो आपको जन्मदिन पर तोहफा देना भूल जाती है !
दरअसल वो आपके लिए , खुद चाँद जैसा तोहफा होती है ! भले ही इस चक्कर में आपकी चाँद निकल आये ?
और अंत में प्यार कीजिये अपनी पत्नी से :-
क्यूंकि इसके सिवाय आपके पास और कोई चारा नहीं है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें