पति - पत्नी
अगर " आपको " कुछ और लगे तो , कमेंट्स में चिपकाइए , ......आपकी " भावना " ?
सभी सम्बन्ध...भाई-बहन,मॉ-बाप,चाचा- चाची,ताऊ-ताई,दोस्त-दोस्ती सच्चे हैं !
तब क्या झूठा हंसमुखी रिश्ता एक ही है ? पति-पत्नि का ?
आइये देखें ??????
सारे सम्बन्ध
बिना किसी कानून के हैं !
कानूनी सम्बन्ध एक ही है
वह पति-पत्नि का है ?
भाई-बहन, ताई-ताऊ,चाचा-चाची, माता-पिता आदि सम्बन्ध मुफ्त में मिलते हैं !
15 -20 लाख रूपये लगाकर एक ही सम्बन्ध खरीदा जाता है ,
वह पति-पत्नि का है ?
सारे सम्बन्धों में किसी गवाह की जरूरत नहीं होती !
एक ही संबंध हैं जिसमें सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये ,
वह पति-पत्नि का है ?
सारे सम्बन्धों की बहुत केयर नहीं करनी पड़ती !
लेकिन ऐसा सम्बन्ध एक ही है , जिसमें बात
का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती वह ...
पति-पत्नि का है ?
सभी संबंध प्रेम के हैं !
लाचारी का सम्बन्ध एक ही है ,
वह पति-पत्नि का है ?
सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें
नहीं तोड़ सकती !
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव है ,
वह पति-पत्नि का है ?
सारे सम्बन्धों में विश्वास
का कोई स्थान नहीं होता !
और विश्वास करते-करते
भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही है , वह पति-पत्नि का है ?
इसका कारण है........
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं !
इंसान का बनाया संबंध एक ही है , वह पति-पत्नि का है !
****************
ग्रहण :-
संसार में तीन तरह के ग्रहण होते हैं ?
1) सूर्य ग्रहण :- यह 2-3 घंटों में छूट जाता है !
2) चन्द्र ग्रहण : - यह भी 2-3 घंटों में छूट जाता है !
3) पाणिग्रहण : - यह एक बार लग जाये तो कभी नहीं छूटता !
हा हा हा ..हँसते रहिये , शुभरात्रि !
https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/
http://narendradubeyhansmukhi.blogspot.in/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें