पतियों को क्यूँ करें प्यार ?

सभी पत्नियों को समर्पित .....

हँसमुखी सलाह :-

अपने पतियों से प्यार करें ?
जब वो आपको चाय या कॉफी बनाने को कहता है .
दरअसल वो आपकी दिन भर की चकल्लस को सुनने के लिए खुद  को तैयार करता है .....

प्यार कीजिये ,

अगर वो आपके खाने में मीन मिक्स निकालता है .....
दरअसल वो आपको एक स्वाद  प्रिय पत्नी बनाना चाहता है !

प्यार कीजिये ,
अगर वो जब तब फेसबुक और व्हाट्सऐप में टचा रहता है ,
दरअसल वो दिखाना चाहता है कि इसके सिवाय वो कोई दूसरा नशा नहीं करता  !

प्यार कीजिये
अगर वो रात में घुर्राटे भरता है !
दरअसल वो सिद्ध करना चाहता है कि आप जैसी पत्नी को पाकर निश्चिंत है !

उसे तब भी प्यार दीजिये !
जब वो आपको जन्मदिन पर तोहफा देना भूल जाता है !
दरअसल वो आपके सुन्दर भविष्य के लिए पैसे बचा रहा होता है !

अंत में प्यार कीजिये अपने पति से :-

क्यूंकि इसके सिवाय आपके पास कोई चारा नहीं है !

शुभ रात्रि :-

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट