स्वाद


हमने पत्नी जी को ताना मारा " आजकल तुम्हारा ध्यान व्हाट्सऐप में ज्यादा लगा रहता है ?"
पत्नी बोलीं :- कैसे पता चला ?
हम बोले " देखो ! रोटियां कितनी जली हुई थी , फिर भी सब खा ली !
पत्नी :- इसका मतलब है तुम्हारा ध्यान भी फेसबुक में ही लगा रहता है ! मैं कब से सोच रही थी कि आज सब्जी जली है , कहीं आप टोक न दो ! हाय ! मेरी किस्मत आपका तो दिमाग के साथ - साथ , स्वाद भी चला गया , इस फेसबुक की वजह से ! ! !
आपसे सिर्फ यही पूछना है कि कौन सी कहावत लागू होती है ?
* उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
या
* चोर चोर मौसेरे भाई ???

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट