पत्रकार

हास्य को हास्य में लीजियेगा ,   अपने  घर की बात नहीं " उड़ा " रहे हैं   ?
पत्रकारों के पास कुछ काम नहीं था तो सोचा किटी पार्टी वाली भाभियों से कुछ राज़ उगलवाकर हँसमुखी चैनल की TRP बढ़ाई जाए !
पत्रकार :- अच्छा भाभी जी , आप क्या "उड़ा " लेती हैं ? वैसे ?
टीना भाभी  :- भैया , वैसे तो कार इतनी फर्राटे से चलाती हूँ कि पूरी सड़क की धूल "उड़ा" देती हूँ !
मीना भाभी ( बीच में टांग अड़ाते हुए ) :- और जो आठ दस राहगीर " उड़ा " दिए थे वो कौन बताएगा ?
पत्रकार ( मीना भाभी से )  :- अच्छा , भाभी जी ,  आप  क्या "उड़ा" लेती हैं ? वैसे ?
मीना भाभी :- भैया , वैसे तो मैं फेसबुक एडमिन हूँ , गलत सलत पोस्ट करने वालों को देखते ही "उड़ा" देती हूँ !
टीना भाभी ( बदला लेते हुए ) :- और जो पतिदेव की जेब में से रोज रूपये "उड़ा" देती हो वो कौन बताएगा ?

पत्रकार दोनों भाभियों को समझाते हुए :- देखिये , आप दोनों लड़िये नहीं , आपको पूरा देश देख रहा है ?
दोनों भाभियों ने एक दूसरे की तरफ देखा और चिल्लाई , " उड़ा " दो  इसको .....तोड़ तो इसका कैमरा , यही वो लोग हैं ,  जो हमें आपस में लड़वा रहे हैं ??

ढिशुम , ढिशुम .......तड़ाक , तड़ाक ....   हो गयी दीवाली ???

https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/

http://narendradubeyhansmukhi.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट