तोहफा
मेरी साली और पत्नी जी ने मुझ से दिवाली का तोहफा माँगा है ...
मै भी कम नहीं हूँ ,, दरियादिली में ,
मैंने भी साली से बोल दिया
तोहफा-ए-दीवाली तुम्हे क्या दिलाऊं......
सुना है तुम भी तो खुद एक "पटाखा" हो....
और पत्नी जी से पहले ही कह दिया था ,
बिहार में बीजेपी की सरकार बनते ही ,
बनारस की साड़ी पहन लेना !
हा हा हा ! बच गए पूरे ???
.
.
.
अब हो गयी है ऐसी घटना !
जाना पड़ेगा ससुरा पटना !
.
.
.
शुभ दीपावली !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें