पत्नी जी के जुमले पार्ट III
पार्ट वन और पार्ट टू की तरह , पत्नी जी के प्रिय जुमले पार्ट थ्री :- शादी के ....
इक्कीस साल बाद !
अब कट मार कर बाइक चलाएगा तो गिरेगा ही , पहले ही कहा था ,छोटी - मोटी कार दिला दो , पर आपकी मोटी बुद्धि में आये तब न ? जब देखो तब , बजट का रोना रहते हो ?
बाइस साल बाद !
डायबिटीज हो गयी है तो मै क्या करूं ? जुबान पर तो लगाम है नहीं , दिन -रात मीठा ठूंसते रहते हो ,और कर लो थोड़ी फेसबुक पर मीठी - मीठी चेटिंग ,अब कड़वी दवा भी ले लो उन्हीं से !
तेईस साल बाद !
हाँ-हाँ ,तो अपने बूते पर ही की है ,अपनी बिट्टो की शादी ,तुम्हारे परिवारवाले तो मेहमान बन कर आये थे ,मेरा भाई नहीं आता तो लडकी की डोली तक नहीं उठती ।
चौबीस साल बाद !
अगर मेरे पिता जी को मालूम होता कि बाद में इतना नशेड़ी होगा फेसबुक का , तो बैठे रहते कंवारे , फेसबुकिये बनकर , वो तो मुझे भी थोडा सा नशा है इसलिए तुम्हारी दुकान चल रही है , समझे ?
पच्चीस साल बाद !
रहने दो ,काहे की सिल्वर जुबली ,मेरा तो जिगर और फिगर दोनो खराब करके रख दिया है तुमने ।अच्छा मना लो ,पर ज्यादा पटर-पटर मत करना और सब से गिफ्ट भी लेना ,हमने भी पचासों जगह बांटी है । फेसबुक पर तो रोज ही विश दी हैं लोगों को केक बनाकर , अब लेने की बारी है तो क्यूँ छोड़ें ?
भाई प्रोफाइल पिक्चर पर फेयर एंड लवली लग रही है , बाकी कल , आज तो सिल्वर जुबली ??
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें