हंसमुखी गोलगप्पे !
हंसमुखी गोलगप्पे वाले ''भइया'' की दुकान पर लगा नया ''नोटिस'' बोर्ड -----
कृपया हमारे ठेले के रूमाल से हाथ न पोंछें ? कभी - कभी हमारी टपकती हुयी नाक को , धरती पर गिरने से रोका है इस मासूम ने ?
रेट लिस्ट - 10 रूपये के 3 गोलगप्पे
नोट -----
1 - सूखे ''गोलगप्पे'' के 2 रूपये अलग से लगेंगे ! वो भी खुल्ले !
2 - तीन ''गोलगप्पे'' गचक लेने के बाद , ''मिर्ची'' तेज होने का नाटकवाल न करें ! वर्ना मीठा गोलगप्पा दिया तो जायेगा पर 4 रूपये एक्स्ट्रा देने होंगे ?
3 - फूटे ''गोलगप्पे'' के सेटलमेंट के नाम पर आखिर में एक और ''मुफ्त' में न मांगे ! ये दूकान " दिल्ली " में नहीं है !
4 - हम भी पहली पास है और 67 तक की गिनती आती है , आखिर में भइया अभी ''एक'' और बाकी है ''बोलकर'' दिमाग का दही न करे !
5 - 10 रूपये के 'गोलगप्पे' खा कर 1000/- का नोट न दिखाए, अन्यथा ये 1000 का नोट ''जप्त'' कर लिया जायेगा और पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया जायेगा !
# चटपटी चाट के चटोरों से अनुरोध है कि जूठे पत्ते और दोने घर ले जाएँ और कल फिर ले आयें , हमें
भी फेसबुक और व्हाट्सएप पर टाइम कम मिल रहा है !
लार टपकाते हुए चैन से सो जाइये ! शुभ रात्रि !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें