हम आपके हैं कौन ?

एडिटर , मुख्य संचालक ( हँसमुखी चैनल से सम्बद्ध , फ़ेसबुक पर 200  से अधिक समूह ) , अपने सभी साथी एडमिन हास्य मित्रों के संग !

आपका रोज " हँसना " क्यूँ जरुरी है ?? ...... क्यूंकि ......दुःख , का मरहम है....." हंसी "
जब हम हँसते हैं तो मष्तिष्क से अच्छे रसायन निकलते है (एंडोर्फिन ) जो कि गंदे रसायनों के कुप्रभाव को मिटाते है.. … मित्रों हँसने से तनाव ग्रस्त अंगों में नयी जान आ जाती है ...तो खुद भी प्रसन्न रहिये और अपने परिवार को भी खुश रखिये ! हास्य स्वभाव के लोग जल्द रोगी नही होते , मैं खुद  आज तक किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ , अतः विनोदी बनिए , हंसिए और हंसाइए , यूँ तो स्वभाव परमात्मा का वरदान है , जो कि बचपन से मिलता है इसे बदलना मुश्किल है पर आज के तनाव भरे समय को देखते हुए आप इसकी कोशिश तो कर ही सकते हैं ।

हास्य , सुनने और सुनाने के लिए ही होता है , आप का जब मन चाहे , कॉपी - पेस्ट कीजिये , शेयर कीजिये , हमारा कोई कॉपी राइट नहीं है ! बस  यदि ग्रुप में किसी ने आप से पहले कॉपी मार दिया है तो दुबारा न कीजिये !
 हम सभी हास्य मित्रों के साझा प्रयास को , किसी भी प्रकार के लाइक या कमेंट्स की रत्ती भर भी चाह नहीं है लेकिन अगर आपको हमारी किसी भी पोस्ट से तकलीफ हो या दिल को, दुःख पहुंचे, अवश्य बताइयेगा , उसे तुरंत हटा दिया जायेगा ! यह पोस्ट एक साथ कई ग्रुपों में सर्वे हेतु भी पोस्ट हो रही है , यदि " आप " ज्यादा " पक रहे हों तो ग्रुप में पोस्ट बंद कर दी जाएगी ??
एक चीज़ और चाहिए ???
.
.
आपकी प्यारी सी खिलखिलाती मुस्कान  !
शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट