एडमिन गिरफ्तार !

अब ये हंसमुखी अफवाह की पतंग  कौन उड़ा रहा है , कि एडमिन को अपनी ही खिल्ली उड़ाने के आरोप में फेसबुक की पुलिस गिरफ्तार करने वाली है ? 
हा हा हा , काश ! ये सच हो जाए , तभी तो हम समझेंगे कि " आप " एडमिन के फ़ॉलोवर हैं ?
" पानीपूरी के ठेले जैसी  हो गयी है अब "फेसबुक " , ज्यादा कटोरा फैलाओ तो भी अच्छा नहीं लगता लेकिन ठेले पर न जाएँ  ..........ये  दिल नहीं मानता  ? 
वैसे मैंने भी सुना है कि ? " आप " कुछ कहना चाहते हैं ? 
कह डालिए जो मन में है , जवाब जरूर मिलेगा !
शुभ संध्या !



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट