वेब साईट !
आज पत्नी जी की सुंदर, सलौनी, सहेली ने हमारा भेजा चटका दिया ? हम किचन में कुछ खाने के लिए सूंघ रहे थे कि पत्नी जी ने ड्राइंग रूम से बैठे - बैठे अपनी चोंच खोली " क्या कर रहे हैं , जी ? ( आपको बता दें , कि हमारी वेब साईट www.hansmukhiji.com बन रही है ) , हमने बहाना बनाया :- कुछ नहीं " वेब " बना रहे हैं ! सहेली ने सुनते ही तड़का लगाया और बोली , भाईसाब उसके साथ पकौड़े भी बना लेना , ये सुनते ही हमारा दिमाग आठवें आसमान पर पहुंचा और हमने अपना मोबाइल दिखाते हुए , सहेली जी से कहा :- भाभी जी , इसमें वेब डिज़ाइन कर रहे हैं !
वे चहकती हुयी बोली , अच्छा तो , फिर एक दो अच्छी डिज़ाइन हमें भी बता दीजिये , इनका स्वेटर उधड़ गया है !
अब हम बेहोश हैं ? शायद आपको दया आ जाए ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें