फालतू वीडियो !

ब्रेकिंग न्यूज़ :- 

वैसे तो हम  " आप " के बारे कुछ भी न कहते  ! किन्तु फेसबुक के ढेर सारे ग्रुप के एडमिन होने के नाते से यह बताना पड़ रहा है कि हर ग्रुप की पोस्ट की अप्रूवल में सेक्सी भाभी का विडिओ आ रहा है ! ये बिजली भाभी बिलकुल उसी तरह है जिस तरह " आप " ने फ्री में बिजली के झटके खिलाये थे !वास्तव में  होता क्या है , जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं , एक विज्ञापन निकल कर आता है, 100 में से 10 भी इस को देखते हैं तो लाखों का काम आप फ्री में करते हैं ! यह बिल्किुल सच है कि आज कल की दुनिया टीवी की जगह मोबाइल में सिमट गयी है ! अगर आप में भी कुछ लिखने की प्रतिभा है और लोगों  के हित में जानकारी दे सकते हैं तो हास्य के साथ साथ आप नेट से पैसे भी कमा सकते हैं ! मेरे मित्र ही मेरे भगवान् हैं  , आपको मेरी वेब ( www.hansmukhiji.com ) से हास्य के अलावा , शीघ्र ही ब्लॉग से बिना किसी को धोखा दिए पैसे कैसे कमाएं , इसके बारे में हिंदी में जानकारी दी जाएगी , तब तक किसी भी प्रकार के लालच में न आइये और इनकी आई डी को देखते ही ब्लॉक कीजिये ! सभी 250 ग्रुपों के हित में जारी :- 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट