कव्वा स्नान !
अब , ये हंसमुखी अफवाह कौन उड़ा रहा है कि कल भी मकर-संक्रांति है ??
भाई ! अगर लड्डू चाहिए , तो मिल जायेंगे ! लेकिन नहाने के लिए न बोलना ? इसके लिए " ओड - इवन " फार्मूले के तहत हम "कव्वा" स्नान कर चुके हैं ! " आप " कहें तो तस्वीर भेज दें , जाने दीजिये ,अब न कह रहे तो न सही ? आपको हम पर पूरा भरोसा है , ये हमें मालूम है !
हा हा हा , मित्र " आप " जैसे होने चाहिए ?
वर्ना , को-ओपरेटिव तो बैंक भी होता है !!
शुभ संध्या ! सिर्फ ये पूछना था कि , आज " आप " मुस्कुराये या नहीं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें