लेखाशास्त्री ।
हास्य को हास्य में ही लीजियेगा ।
एक लेखाशास्त्री ने बड़े ही सुंदर तरीके से दो पत्नियों से होने वाले लाभ की व्याख्या दी है ।
नोट - हंसमुखी चैनल ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता और न ही किसी प्रकार के साइडइफेक्ट की जवाबदारी लेता है ।
व्याख्या :-
--इससे पति के जीवन में होने वाले कलह कुंज पर एकाधिकार समाप्त होता है ।
नोट - हंसमुखी चैनल ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता और न ही किसी प्रकार के साइडइफेक्ट की जवाबदारी लेता है ।
व्याख्या :-
--इससे पति के जीवन में होने वाले कलह कुंज पर एकाधिकार समाप्त होता है ।
---दोनों में प्रतिस्पर्धा बनती है जिससे उनकी प्रहारिक गुणवत्ता में सुधार बढ़ जाता है ।
---यदि आपके पास एक पत्नी है तो वह आपसे लड़ेगी ।
---यदि आपके पास दो पत्नी है तो वे दोनों आपस में "आप" के लिए लड़ेंगी ।
फर्क दिखे तब भी कोई फैसला न लें ।
वैधानिक चेतावनी - इस प्रकार के कुविचार आपकी वैवाहिक जिंदगी में गंदगी ला सकते हैं ।
रोते हुए भी हँसते रहिये ।
रोते हुए भी हँसते रहिये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें