मजाक !
हमने अपनी पत्नीजी से कहा :- हमारा लेपटॉप अब टंडीरा हो गया है , इसमे टाइप करो पकौड़ा और होता है हथौड़ा ??
पत्नी बोली :- अच्छा , कल तो बड़ा प्यार आ रहा था इसपर और " आप " , इसको चूमने का मन कर रहा था , क्या ठण्ड में इसकी भी नाक टपक रही है , जो आपने इरादा बदल लिया ??
हमने कहा :- मजाक छोड़ो ! ये बताओ कौन सी कम्पनी का ले लूँ ?
पत्नी बोली :- पतंजलि का ले लो , स्वदेशी , अच्छा रहेगा !!
हमने कहा :- हर बात में मजाक ?
पत्नी :- रोज ! शुरू कौन करता है ?
मोरल :- " आप " से सीधे - सीधे कुछ मांग नहीं सकते , कम से कम कमेंट्स में दे दीजिये ? लेपटॉप !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें