जंगलराज ?


हास्य को सच में ले सकते हैं ?
पत्रकार : भालू जी , बिहार में 3 इंजिनियर और एक डाॅक्टर को उड़ा दिया गया है क्या समझें कि जंगलराज रिटर्न फ़िल्म बनना शुरू हो गयी है ?
भालू जी : धुर्र बुरबक , अरे ई सब पढा लिखा लोग हमरा बेटा को 9 वीं फैल बोलता था, बस वही लोग का सफाई हो रहा है, और ये तब तक होता रहेगा जब तक कि हमरा बेटा बिहार में सबसे ज्यादा पढा लिखा ना समझा जायेगा ।
पत्रकार (नाक पोंछते हुए ) : ओह !!
भालू जी :- अच्छा ये बताओ , तुम कितना पढे हो बे ?
पत्रकार : हज़ूर , हम तो आपकी भैंसिया से भी कम , अंगूठा छाप हैं , मालिक । खाली पीली रंगदारी वसूलने के चक्कर में पत्रकार बन बैठे । चलते हैं पेंट बदलनी है ।
भालू जी :- हा हा हा । दुबारा मत पूछना ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट