पत्नी के जुमले ?
पत्निजी के प्रिय प्रेम वचन ? ....पार्ट - वन !
(आपके पास अगर पत्नी जी हैं तो पहले उनकी कांय - कांय सुनने के बाद फुर्सत मिले तो ही पढ़ें )
---------------------------------------------
आप इनसे वंचित हैं तो यकीन मानिए कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं ।
---------------------------------------------
शादी के तीन महीने बाद ?
क्या कर रहे हैं ? कोई आ जाएगा, थोड़ी बहुत बाकी है कि नहीं ?
शादी के चार महीने बाद ?
सोने दो, तुम्हारी माँ चाहती है कि सुबह छः बजे , मैं मन्दिर में उनके साथ घंटियां टुनटुनाऊं ।
छह महीने बाद ?
मेरे मायके नहीं तो, अपनी ससुराल ही ले चलो न !
दस महीने बाद ?
एेसी हालत में शर्मा जी अपनी पत्नी का कितना ध्यान रखते हैं, और एक तुम हो कि बस ?
बारह महीने बाद ...
अपनी माँ की तरह दकियानूसी बातें मत करो ,लडका हो या लडकी क्या फर्क पड़ता है ?
पन्द्रह महीने बाद ...
जब तुम ही दुबले-पतले हो तो गुडिया आठ पौण्ड की कैसे होती ,हर बात में मुझे ही दोष देते हो ?
अट्ठारह महीने बाद ...
हाँ-हाँ सब गुडिया से बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन चैन ,अंगुठी और गले का हार तो मेरे मायके वालों ने ही दिया है ,देख लिया सबका कंजूसी भरा प्यार ।
दो साल बाद ?
बिट्टो को बुखार है ,और तुम आफिस की फाइलों में सर खफा रहे हो ?तुममें अक्ल नाम की कोई चीज है कि नहीं ?
तीन साल बाद
कान्वेंट में ही डालेंगे ,नहीं तो "आप" की तरह रह जाएगी ,और तुम तो इस मामले में नहीं बोलो तो ही अच्छा है ।
चार साल बाद ?
अब तुम्हारा भी एक परिवार है ,कब तक माँ बाबूजी के पल्लू से चिपके रहोगे ।बड़े भैया को देखो ,कितनी चतुराई से अलग हो गये ।
पांच साल बाद ?
नौकरी बदलो ,ओवर टाईम करो ,डाका डालो ,चोरी करो , इंटरनेट से पैसे कमाओ , अब हमारे खरचे बढ़ गये हैं ,पप्पू के खिलौने तक नहीं खरीद पाती ? उफ्फ !
छह साल बाद !
ये मकान है , या मुर्गी का दड़बा ? कम पडता है अब सांस लेने के लिए ।
सात साल बाद !
बच्चों के चक्कर में मुझे तो बिल्कुल भूल ही गये हो ,पांच साल से एक अंगुठी तक नहीं दिलवाई । चले आते हो मतलब के लिए ?
आठ साल बाद !
भोपाल वाले सुंदर से इंजिनियर ने कितने कितने चक्कर काटे थे शादी के लिए ,पर मुझे तो तुम्हारे कारण ही बर्बाद होना था ।
नौ साल बाद ?
कोई अहसान नहीं करते हो ,जो कमा कर खिलाते हो ,सभी खिलाते हैं , मैं दिनभर कामवाली बाई की तरह लगी रहती हूं और "आप " फेसबुक , व्हाट्सऐप में लटके रहते हो ?
नोट :- अब हम सही में नेट पर लटके हैं , आगे की कहानी कल पकाएंगे ? " आप " तो नहीं टपके न ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें