लॉन्ग ड्राइव ?





पत्नी जी ने ताना मारा ? ये क्या दिन भर फेसबुक और व्हाट्सएप पर बैठे रहते हो , कभी अपनी कार में भी बैठा लिया करो ? या फिर जंग लगने के बाद कबाड़ में देने का इरादा है !!
पति ने आनन - फानन में कार निकाली और बोले " अब जल्दी से बैठो " , कुछ ही देर में कार ने 120 की स्पीड पकड़ ली ! पत्नी जी ने पूछा " इतनी तेजी से कहाँ जा रहे हो ?  लॉन्ग ड्राइव पर ही जाना था तो पहले बता देते कुछ खाने पीने के लिए रख लेते !
पति ( टेंशन में ) :-  ???? स्पीड 140...150..
पत्नी :- अच्छा ! अब समझी , फेसबुक अपडेट करने की जल्दी होगी , इसलिए उबड़ - खाबड़ पागलों की तरह भगा रहे हो ?
पति :- अब चुप भी होजा मेरी फेसबुक की अम्मा !!!  , यहाँ कार का ब्रेक फेल हो गया है  और तुझे मज़ाक सूझ रहा है !!! पेड़ देख जल्दी से रोकने के लिए ??? उईईईई ...........

नोट :- अगर बच गए तो फिर लिखेंगे हाल आपको , फिलहाल धोती फाड़ के रूमाल "आप" को !!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट