परेशानी ??

हम अपनी हंसमुखी फेसबुक चला रहे थे , तभी एक सुन्दर सी प्रोफाइल हमारे मेसेज बॉक्स में चमकी और  कहने लगी , ये एप डाउनलोड कीजिये और आपकी जो भी परेशानी होगी , वो चली जाएगी ? हमने सोचा चलो ट्राई मारा जाय ! जैसे ही 99 % डाउनलोडिंग कम्पलीट हुयी , पत्नी जी , जाने लगी !! अब " आप " सोच रहे होंगे कि परेशानी जा रही है  ?? जी नहीं , मैं तो सिर्फ इतना बताना चाहता हूँ कि आप " लालच " में न फंसे , फेसबुक और व्हाट्सऐप पर इंटरनेट से पैसे कमाने के  जितने  भी लिंक घूम रहे हैं , सब फेक हैं ! चलते चलते दोस्त का मैसेज सुन लीजिये  :-
 मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था.
खूब खुश रहता था.
फिर एक दिन उसे मेरी " खुशी " बर्दाश्त नहीं हुई.
और उसने मुझे अपना मंगेतर  बना लिया ???

हा हा हा ! शुभ संध्या !!!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट