मोटी का वेट !
पत्नी , गणतंत्र दिवस पर फ्री शोपिंग का आनंद ले रही थी ! हंसमुखी पति बाहर अपना मोबाइल लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप अपडेट कर रहे थे ! तभी मोबाइल बजा और पत्नी जी का मधुर स्वर सुनाई दिया " सुनो , हो गयी ....क्या कर रहे थे ?
पति : कुछ नहीं , मोटीवेट कर रहा था !
पत्नी ( सारे शॉपिंग बेग फेंक कर , गुस्से में ) : - अच्छा तुम मुझे मोटी कह रहे हो और वेट कर रहे थे , यही कहना चाह रहे थे ?
नोट :- भाई , आप लोग समझाओ अपनी भाभी को , मोटिवेट करना और मोटी का वेट करने में क्या फर्क है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें