बर्तन पोंछा

पत्नी जी चहकते हुए बोली , मैंने भी अब घर के काम के लिए ओड - इवन फार्मूला बना  दिया है ! 
हमने खुश होते हुए कहा :-  मतलब अब से एक दिन  झाड़ू पोंछा और दूसरे दिन बर्तन मांजने पड़ेंगे ?
पत्नी बोली :- नहीं ! जी , ये मैंने जो  200 पर्चियां बनायी हैं , इनमें  फल और कलर के नाम हैं ! अगर इवन वाले दिन ,  दोनों फल और कलर की पर्ची  आये तो झाड़ू पोंछा लगा लेना और ओड वाले दिन , अलग - अलग आये तो बर्तन मांजना , नहीं तो दोनों काम ,  मैं  कर लूंगी ! बस फिर फेसबुक और व्हाट्सऐप पर चिपके रहना ? 
हमने भी सोचा भगवान ऐसी पत्नी सब को दे और कभी तो काम से फुरसत मिलेगी , पर लगातार नौ दिनों से दोनों काम करना पड़ रहा था , तभी हमने अपना न्यूटन वाला दिमाग चलाया , देखा तो सारी पर्ची  पर " ऑरेन्ज " लिखा था , जो कि फल भी है और कलर भी ! हमने हिम्मत न हारते हुए पूछा , लेकिन तुम्हें ये कॉपी - पेस्ट वाली अकल कहाँ से आई ?? 
पत्नी मुस्कुरा के बोली " जहाँ से " आप " पत्नी की बुराई वाले जोक ,  अपने 200 ग्रुपों में चिपकाते हो , वहीँ से ?
अब " आप " भी कह लो भाभी जी अच्छा " पकाती " हैं !


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट