फेसबुक मंत्री का भविष्य !

हास्य को हास्य में ही लीजिये ! राजनीतिकरण न कीजिये ! प्लीज ! 
पति - पत्नी , अपना टाइम - पास कर रहे थे , तभी पत्नी ने कहा :- मान लो  कोई जिन्न आकर कहे कि क्या हुक्म है मेरे आका तो तुम क्या मांगोगे ? 
पति बोला :- मैं  कहूँगा कि  , मुझे फेसबुक मंत्री  बना दीजिये ! लेकिन तुम भी तो बताओ तुम क्या बनना पसंद करोगी ?
पत्नी बोली :- मैं भविष्यवक्ता बनकर तुम्हारा भविष्य फेसबुक पर बताउंगी ?
पति :- चलो मान लो , हम दोनों बन गए , अब बताओ हम क्या कर रहे हैं ??
पत्नी :- और क्या करेंगे " आप " ? , अब तो चौबीस घंटे दुनिया को पका रहे हैं ! फेसबुक पर हाहा-कार मची है !! सब पक कर टपक रहे हैं !
पति :- अच्छा , देखो  जरा कौन से देश का " दौरा " बचा है ?
पत्नी :- अरे ! तुमने तो फेसबुक पर कोई देश नहीं छोड़ा सबके सब दौरे निपटा दिए ?
पति :- पगली , ढंग से देख कोई बिन - बताये  वाला दौरा बचा होगा ?
पत्नी :- बिन बताये वाला दौरा ???? हाँ है ..न  !!!  मिरगी का दौरा ??? 
पति को सच में मिरगी के दौरे आ रहे हैं !!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट