कमाल की " किस "



हास्य को हास्य में लीजिये ? " किस " पर जोक है , पहले समझें ??
पतिदेव ऑफिस से घर आते ही मोबाइल पर चिपके हुए थे  , तभी पत्नी जी की मधुर आवाज़ किचन से आई " क्या कर हो ? " पतिदेव बोले "  हंसमुखी चेनल के नए साल के मेसेज चेक कर रहा हूँ  !!! "
फिर खनकती हुई अवाज आई , " बाद में कर लेना ये सब फालतू के काम , पहले " किस " दो जरा ???
 आज्ञाकारी पति  किचन की तरफ लपके और बोले  : - हाँ , अब बताओ क्या बोल रही थीं ???
पत्नी बोली :- फेसबुक और व्हाट्सऐप की वजह से आँखें बटन हो गयी हैं क्या तुम्हारी जो इतनी सारी गाजर नहीं दिख रहीं , इन्हें " किस " दो ???

आज पतिदेव का मुंह बना हुआ है , किस  - किस  को क्या - क्या  कहना है , कह ही डालो ???

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट