पत्नी - वचन पार्ट - II
आज ग्यारहवें साल से बीस साल तक के हंसमुखी जुमले से पकिये !!
ग्यारहवां साल !
मैं क्यूँ ब्यूटी पार्लर का खर्चा कम करूँ , तुम ही दाढ़ी बढ़ा कर घूमो ,कमाई बढाने की चिन्ता करो , फेसबुक पर बैठ कर तोंद निकालने से अच्छा है कोई भागदौड़ का एक्स्ट्रा काम करो और बाबूजी के पी .एफ. का क्या हुआ ? मकान के वक्त तो कुछ दिया नहीं ,अब जरा सी हेल्प भी नहीं कर सकते क्या ?
बारह साल बाद !
मेरे पापा ने मेरी शादी की जिम्मेदारी ली थी ,तुम्हारी कुरकुरे जैसी टेढ़ी - मेढ़ी , बहन भतीजों की नहीं ,शादियों में अपनी दुकान बंद करके इतना वक्त दे रहे हैं ,यह कम है क्या ?
तेरह साल बाद !
ट्रान्सफर हो गया है तो मैं क्या करूं ?जरूर अपने बॉस की बीवी को उल्टा सीधा जोक सुनाया होगा ,मैं अपने बच्चों के साथ कहीं नही जाने वाली अब ठोको रोटी !
चौदह साल बाद !
क्या खाक मजा आया ,बच्चे तो पूरे बोर हो गये ,तुम में हिल स्टेशन ढूंढने की भी तमीज नहीं है ,और होटल भी क्या था ,धर्मशाला जैसा इससे अच्छा तो घर में ही पक लेते !
पन्द्रह साल बाद !
लौट के बुद्धू घर पर आये , पहले ही ढंग से कोशिश करते तो ट्रान्सफर होता ही नहीं ,लेकिन तुममें इतनी स्मार्टनेस कहाँ है ? फेसबुक ने सारा दिमाग खा लिया ?
सोलह साल बाद !
बच्चे बड़े हो गये हैं ,उनसे ढंग से बात किया करो ,ये मेरा घर है ,तुम्हारा दो टके का आफिस नहीं ।
सत्रह साल बाद
बच्चे घूमने चले गये तो कौन-सा पहाड टूट गया ,सब जाते हैं , तुम्हारे भरोसे तो केवल मंदिर और सब्जीमंडी देख सकते हैं ! अच्छा होता मैं भी चली जाती !
अट्ठारह साल बाद !
डाक्टर ने मुझे आराम करने को कहा है ,पर मेरी जान तो घर का काम करते -करते ही निकल जायेगी । तुम ही झाड़ू , पोंछा और बर्तन कर दोगे तो क्या फेसबुक तुम्हें तलाक दे देगी ?
उन्नीस साल बाद !
हो जाता है इस उम्र में ,बिट्टो को समझा दिया है ,अब वो देर रात तक बाहर नहीं रहेगी ,पर तुम उस पर आते ही शुरू मत हो जाना । बिगाड़ने में पूरा हाथ है तुम्हारा !
बीस साल बाद !
ये शीला की जवानी वाला गाना बालकनी में जाकर किसको सुनाते हो और शीला भाभी का इतना ध्यान क्यों रखते हो ? फेसबुक पर टाइम पास की उमर में अब नाक कटवाओगे क्या ?
*********************************************************************************
हो गया बस !!! अब इक्कीस से तीस साल तक के जुमले कल ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें