चोंच ?
हास्य को हास्य में ही लीजियेगा !
हंसमुखी पति पत्नी संक्रांति के दिन सुकन्या देखने गए !
चाय - नाश्ता निपटाने के बाद , पत्नी जी ने कान में खुसपुसाया " लड़की के ओंठ को ढंग से देखिये , थोड़ा चेहरा भी टेड़ा - मेडा सा है , कहीं मिर्गी के दौरे तो नहीं आते ??? तभी हमने देखा कि लड़की की सहेली भी ओंठ पर हलकी हलकी सी चमाट लगा रही है !!!
हमने सीआईडी की तरह घुमाकर पूछा ? " बेटा , क्या लिपस्टिक ज्यादा हो गयी है ?
लड़की की सहेली हाज़िरजवाब थी ! बोली " अंकल ! कल इसने आठ घंटे लगातार अपने नए मोबाइल से " सेल्फ़ी " ली है , इसलिए इसकी चोंच निकल आई है वही थपकी देकर दबा रही हूँ ???
:- शादी तभी तय हो होगी जब "चोंच " अंदर चली जाएगी !!! आना है " आप " को ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें