सुंदर भ्रम
हंसमुखी पति : आज सत्संग में स्वामी जी बता रहे थे कि अहंकार करने से मनुष्य निश्चित रूप से नर्क में जाता है।
पत्नी (कुछ सोचते हुए ) : ए जी , मैं भी जब जब आईना देखती हुं , मुझे भी अपने रूप पर बड़ा अहंकार हो जाता है.... क्या ? मैं भी नर्क में जाउँगी ?
पति :- अरे नहीं पगली ,भरम होने से भी कोई नर्क में जाता है क्या ?
नोट :- " आप " ही बताइये इतनी सी बात पर कोई मुंह फुलाता है क्या ??
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें