सुहागरात ???
हास्य को हास्य में लीजिये और " सुहागरात " के शब्द पर ज्यादा ध्यान न दीजिये !
पति को सुहागरात के लिए भाभियों द्वारा कमरे में धकेल दिया गया ! दुल्हन अपनी सुहाग सेज पर बैठी अपने मोबाइल के स्टेटस अपडेट कर रही थी ! पतिदेव ने भी अपनी भारी भरकम शेरवानी उतारी और अपने मोबाइल पर नज़र मारी ! दोनों को ही शक़ हुआ कि मोबाइल पर किसी से टुचुक - टुचुक चालू है ?
पत्नी ने चेंजिंग के बहाने से मोबाइल उठाया और वाशरूम में चली गयी , दरवाजे की सुराख़ से झाँका तो उसका शक यकीन में बदल गया कि उसका होने वाला पति किसी के साथ चैटिंग कर रहा है , इधर पति ने भी कनखियों से पत्नी को वाशरूम में मोबाइल ले जाते हुए ताड़ लिया था ! उनकी हंसमुखी सुहागरात का अंत होने ही वाला था कि तभी पत्नी गुस्से से पिस्टल ले कर बाहर निकली और पति के हाथ से मोबाइल छीनते हुए बोली '" कौन है , वो चुड़ैल ?, जो तुमसे चैटिंग कर रही थी ???
पति हँसते हुए बोला :- मेरी प्यारी " फेक - आई डी " , वो " आप " ही हो ???
नोट ;- पहले ही कहा था " सुहागरात ' शब्द पर ध्यान न देना , पर ...." आप " ..???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें