वाह रे ! " दिलवाले " ?






एक आदमी पिक्चर हाल की चार सीट पर उल्टा होकर पिक्चर देख रहा था ! गेट कीपर ने देखा और बोला " भाईसाहब , ठीक से बैठिये , यहां सोते हुए पिक्चर देखने की मनाही है ! आदमी धीरे से कुछ बोला लेकिन उठा नहीं ! गेटकीपर ने हँसमुखी सिक्योरिटी गॉर्ड को बुलाया , उसने तेज आवाज में चिल्लाकर कहा " उठो , ये सोने की जगह नहीं हैं ! आदमी कराहते हुए बोला " बेवकूफों  , " आप " ने बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाया है , लेकिन जब मैं बालकनी में पहुंचा तो एक भी आदमी नहीं दिखा , घबरा के नीचे झाँका , कि टपक गया , बदकिस्मती से  , नीचे भी खाली कुर्सी से चार हड्डी चटक गयी ? वाह रे ! " दिलवाले " ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट