मोबाइल ही सहारा ?



एक आंटी पार्क में बैठ कर जबरदस्त तरीके से रो रही थी ....."मेरा मोबाइल " - " मेरा मोबाइल " चिल्ला रही थी  , तभी एक लड़की , जो उधर से गुजर रही  थी , वो आंटी  को रोते हुए देखकर रुक गयी !
लड़की :-   " आंटी  आप रो क्यों रही  हैं ? , फेसबुक या व्हाट्सएप अपडेट करना हो तो मेरा ले लीजिये ?? "
आंटी :- नहीं , बेटा ये बात नहीं है , मेरा मोबाइल घर पर ही छूट गया है ! मेरे पति , मेरे बगैर खाना भी नहीं खाते और मुझे बेहद प्यार करते हैं  "
लड़की :-  " तो आंटी जी ,  इसमें रोने वाली कौन सी बात है ?? बल्कि आपको तो खुश होना चाहिए ?? "
आंटी :-  " मैं तो खुश ही रहूँ अगर मुझे ये याद आ जाए कि मैं रहती कहाँ पर हूँ ........" ,   मेरे पति रोज मेरे मोबाइल की लोकेशन से  सर्च करके ,  पकड़ कर ले जाते हैं  ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट