नए साल की हास्य पार्टी !
जैसा कि आप सभी को विदित है , कि हमारे सभी हास्य समूहों के संचालकों द्वारा मेरी अध्यक्षता में नए वर्ष की पार्टी का आयोजन इकतीस दिसम्बर को सिंगापुर में किया जा रहा है ? हम सभी हास्य मित्र जिस विमान से प्रस्थान करने वाले थे , उसका फ्यूल अत्यधिक ठण्ड की वजह से जाम हो गया है , अत: आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हंसिये और हंसाइये और " हा हा हा हा " करके थोड़ी सी गर्मी अपने अन्दर पैदा कीजिये , ताकि हमारे विमान के इंजन का फ्यूल पिघल जाये !
दूसरी बात , आप सभी के लिए , आई फ़ोन - 9 खरीद लिए हैं , बस " आप ", अपना पता और मोबाइल नंबर नीचे कमेंट्स बॉक्स में लिख दीजिये ताकि वारंटी गारंटी आपके ही नाम कर सकें !
हु हु हु हु , इस कड़ाके कि ठण्ड में भी " आप " मेसेज के लिए रजाई में से हाथ बाहर निकल रहे होंगे , कष्ट के लिए ठंडानुभूति , , ??
आपका अपना नरेन्द्र हंसमुखी ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें