पानी के आंसू


ये न जोक है न अफवाह है लेकिन पोस्ट कर दिया तो कर दिया ?

कौन है , ये असहिष्णु आदमी जो कहता कुछ है और करता कुछ है ?

इसको हर ग्रुप में इतना फैला दो कि ये दरिंदा पकड़ में आ जाये ?

लोग एक छोटी सी शिकायत दर्ज कराते हैं कि नल है, मगर उसमें पानी नहीं आता। 

वे बिचारे नहीं जानते कि इस देश में चीजें होती ही इसलिए हैं कि उसमें वह न हो जिसके लिए वे होती हैं। 

पानी बचा लो भाई , वर्ना , एक एक बूँद को तरसोगे ! 

आज आंसू भरी  " शुभ रात्रि " 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट