आपदा


चेन्नई से आया हुआ वाट्सअप मेसेज !
मैं , एक अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में सिस्टम एनेलिस्ट हूँ! 18 लाख सालाना का मेरा वेतन है ! चेन्नई के पॉश कॉलोनी में मेरा एक तीन बी एच के का शानदार फ्लेट है! दो क्रेडिट कार्ड है जिनकी लिमिट एक लाख से अधिक है!लेकिन चारो और पानी भरा है ! इस के कारन में बाहर निकलने में बिलकुल असमर्थ हूँ ! कल तक में सोचता था की मेरा इस साल कितना इन्क्रीमेंट होगा? लेकिन आज सोच रहा हूँ-भोजन कैसे करूंगा क्या खाऊंगा ?टेरेस पर खड़ा होकर कल तक खुद पर गर्व करता था , आज खाने के पैकेट का इंतजार कर रहा हूँ !
हम सब चेन्नई की इस भीषण त्रासदी में तन मन धन से साथ है पर इस मैसेज से जो सीख मुझे मिली की इतना रुपये होते हुए भी हम प्रकृति के सामने कितने विवश है ! इस लिए धन का गर्व करना बेकार है !


" हम सभी समूह के सदस्य , एडमिन आपकी इस विपदा में साथ हैं , ईश्वर  से  प्रार्थना है कि सभी तमिलनाडु निवासियों पर अपनी कृपा बनाये रखें  !


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट