सच का सामना ?


हमने सोचा , झूठ और सच का सामना किया जाये , अगर कंप्यूटर पर बैठ कर " बेरोजगारी " कम होती है , पैसे मिलते हैं ? तो फेसबुक पर " हास्य मंदिर " के बजाय ,  " रोजगार मंदिर " बनाया जाय इसलिए , कल , theyouthjob.com के रूप जाल में फंसने की कोशिश की थी , हमारे सभी 200 से अधिक ग्रुपों में , ये लालच का सच बताना जरूरी है ? पहले इन्होने बीस डॉलर दिखाए फिर कहा कि 300 डॉलर होने पर आपके एकाउंट्स में ट्रांसफर होंगे , फिर एक सर्वे पूरा करने को कहा , जिस प्रकार नयी नवेली दुल्हन के नखरे होते हैं , पहले ये करो , फिर वो करो , पता नहीं कितने ऐप डाउनलोड करवा लिए , हमने भी सोचा जब प्यार किया तो डरना क्या ?? रात को डेढ़ बजे इनका नाटक ख़त्म हुआ और हमे कन्फर्मेशन मेल मिला ! सभी प्रूफ सहित स्क्रीन शॉट में देखिये ! लेकिन लोचा यह है कि मेरे नाम के नीचे " सर्वे स्टेटस नॉट कॉम्प्लीटेड येट "  बता रहा है , जबकि हज़ार डॉलर से ज्यादा बैलेंस है ! अब कोई सच्चा मित्र यदि इस स्टेज को पार कर चुका है तो स्क्रीन शॉट भेजे , वर्ना , ये सब फेक मानते हुए , सभी ग्रुपों में बेन हो जाएगी ? और " आप "  इनके जाल में नहीं फसेंगे ? हा हा हा ! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट