नववर्ष की शुभकामनायें !


साल निकलने में चन्द लम्हें बाकी हैं …..
मेरे ईश्वर तुल्य सभी मित्रों के लिए ...
नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित ...
जिंदगी से हर पल, एक मौज़ मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था,जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहाँ, पूरी हंसोडियों की फौज मिली,

हमारा ग्रुप कोई वाशिंग पाउडर नहीं है, जो,
पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें ?

हमारा ग्रुप तो जीवन बीमा है, 
"जिंदगी के साथ भी, और जिंदगी के बाद भी"

मुझे नही पता कि, मैं एक बेहतरीन ग्रुप एडमिन  हूँ, या नही,
लेकिन मैं जिस भी ग्रुप में हूँ, उसके सारे मेंबर बहुत बेहतरीन हैं।।

अंत में , नव वर्ष की हँसमुखी शुभकामनाओं के साथ :- 


जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है  , कभी हँसाती है , कभी रुलाती है !
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,जिंदगी सिर्फ उनके आगे सिर झुकाती है !!!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट