ठंडी सूचना !
एक जरूरी ठंडी सूचना ❗
अत्यधिक ठंड की स्थिति में , दांत किटकिटाने को शांति भंग करना माना जायेगा ?
सुप्रभात या गुडमार्निंग के संदेश केवल दोपहर में और साथ ही गुड नाईट या शुभरात्रि के संदेश शाम ही तक ही स्वीकारे जायेंगे... उत्तर की उम्मीद तुरंत न करें , रजाई में से हाथ निकालने में टाइम लगता है ,
जब भी " आप " कोई व्यंजन वगैरह डाउनलोड करके चिपकाएँ तो उनसे , ठंडी में भी गर्मी का अहसास जरूर दिलाएं यानि भाप दिखना जरुरी है !
विशेष :- अत्यधिक ठंड की स्थिति में , दांत किटकिटाने को शांति भंग करना माना जायेगा ? इन दिनों में कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे तो वो घटना आतंकवादी हमले के समतुल्य मानी जाएगी और रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर और अंत में कडकडाती ठण्ड में छोटे मोटे काम के लिए बाहर भेजने को " असहिष्णुता " माना जायेगा ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें