पत्नी के संग न्यू ईयर !


पति - पत्नी अपने कमरे में बैठे हुए थे , हँसमुखी पति ने तय किया था कि न्यू ईयर तक कोई पंगा न लेंगे..???  
फिर भी ???  पति फेसबुक पर लगे थे और पत्नी आईने में देखकर तैयार हो रही  थी , अचानक , पत्नी ने महसूस किया  कि पति फेसबुक छोड़कर , उसे ही देखे जा रहे हैं  ? 
पत्नी बोली :- क्यों , मन नहीं लग रहा है क्या ? आज !
पति :- सोच रहा हूँ कि काश ! भगवान ने तुम्हारी दो आखें , आगे चिपकाने की बजाय एक आगे और  एक पीछे लगा दी होती ?
पत्नी :- क्यों ? उससे क्या होता ?

.

पति :- आईने के सामने बार - बार , मुंडी घुमाकर देखना न पड़ता कि " मैं पीछे से कैसी लग रही हूँ ??"

" आप " ही बताइये इतनी सी बात पर कोई मुंह बनाता है क्या ???


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट